नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चार जज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देर शाम कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले को गंभीर बताया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की। राहुल गांधी ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसी घटना पहली बार हुई है और जजों का इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाना एक गंभीर मसला है। जजों ने जो सवाल उठाए हैं वो बेहद गंभीर है इसकी जांच होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने जज लोया की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों से कराने की मांग की है। राहुल ने कहा कि मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। मुझे यकीन है इस मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। इससे पहले रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लोकतंत्र पर दूरगामी असर होगा।