lucknow | जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने सिस्टम एक्जीक्यूटिव अतुल शर्मा और मुख्य लिपिक नीलम रानी का निलंबन करने की संस्तुति की है। जीडीए उपाध्यक्ष ने सचिव को निर्देश दिया है कि तत्काल निलंबन करके तीन दिन के भीतर आरोप पत्र जारी किया जाए।
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सिस्टम एक्जीक्यूटिव पर आरोप है कि उन्होंने 2005 में गोविंदपुरम में एक प्लॉट आवंटन पुरानी तिथि में कम रेट पर अलॉट किया। इससे जीडीए का छह लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस मामले में नौ लोग आरोपी बनाए गए थे जिसमें दो रिटायर हो चुके हैं। तीन की मौत हो चुकी है। चार आरोपी बचे थे। इसमें दिनेश शर्मा ने दो लाख रुपये जमा कर दिए था। राजेश बहल ने अपनी पेंशन से पैसे कटवा दिए जबकि शारदा प्रसाद की अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा चुकी है। इस मामले में अभी तक पांच अधिकारी ने अलग-अलग टाइम पर जांच कर चुके है। इसमें पिछले दिनों आवंटी ने छह लाख रुपये जमा भी करवा दिए थी।
वहीं मुख्य लिपिक नीलम रानी ने नेहरू बाल निकेतन, जेकेजी हैप्पी स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, श्री सुशीलादेवी छबील दास ट्रस्ट के स्कूल की जमीन को फ्री होल्ड किए जाने का आरोप है।